December 23, 2024

ब्रिगेडियर एके दास ने किया प्रथम छग बटालियन कोरबा का निरीक्षण

0 एनसीसी से जुड़े जिले के कॉलेजों के प्राचार्य एवं अफसरों से की चर्चा
कोरबा। छत्तीसगढ़ में एनसीसी के ग्रुप कमांडर एके दास (विशिष्ट सेवा मेडल) ने शनिवार को प्रथम छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन कोरबा का दौरा किया। अपने द्वितीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बटालियन में ब्रिगेडियर दास ने जहां एनसीसी कैडेट्स को मार्गदर्शन प्रदान कर प्रेरित व प्रोत्साहित किया, वहीं एनसीसी गतिविधियों से जुड़े जिले के स्कूल-कॉलेज के प्राचार्यों एवं एनसीसी अधिकारियों से भी इकाइयों का विस्तार करने के विषय में महत्वपूर्ण चर्चा की।
इसके पूर्व ब्रिगेडियर दास का प्रथम निरीक्षण इस वर्ष 15 मार्च को हुआ था। इस दौरान समादेशक को एनसीसी कैडेट्स ने सलामी दी। उन्होंने सभी कैडेटों से परिचय प्राप्त कर परेड को सराहा। प्रथम निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा था कि वर्तमान सत्र से कोरबा में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की शुरुआत की जाएगी और उनको एनसीसी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तारतम्य में प्रथम छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल आर सेनगुप्ता के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में वर्तमान सत्र में स्कूल एवं कॉलेजों से 600 एनसीसी कैडेटों की भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि अगले प्रशिक्षण सत्र से कोरबा के साथ जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, बलौदाबाजार जिलों से 2500 कैडेटों की और भर्ती की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनिता यादव, शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज के एनसीसी प्रभारी डॉ. संजय यादव, आईटीआई कोरबा के एनसीसी प्रभारी राजेंद्र सिंह, शासकीय हाई स्कूल, कोरबा और शासकीय ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार के प्राचार्यों एवं एनसीसी अधिकारियों-एनसीसी केयर टेकर अधिकारियों से रूबरू हुए। उन्होंने एनसीसी से जुड़ी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में समादेशक ने प्रथम छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

Spread the word