November 21, 2024

पीडीएस हितग्राहियों को एक साल और मिलेगा मुफ्त अनाज

0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए निर्देश, लोजपा जिलाध्यक्ष ने किया धन्यवाद ज्ञापित
कोरबा। लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त खाद्यान्न देने की योजना को एक साल आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
दुबे ने कहा कि सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास वाली ऊंची सोंच रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी पीडीएस हितग्राहियों की आर्थिक हालात को देखते हुए देश में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोये इस सोच एवं दृढ़ संकल्प के साथ देश की सबसे बड़ी योजना जो लगभग देश की पूरी आबादी के 65 प्रतिशत आबादी कबर करने वाली खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त खाद्यान्न देने की योजना को आगे एक साल (दिसंबर 2023) तक मुफ्त अनाज देने के अभूतपूर्व फैसले के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। पूर्व केंद्रीय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के मंत्री पद्मभूषण स्व. रामविलास पासवान की वन कार्ड वन नेशन एवं कोरोना काल में पीडीएस हितग्राही समस्त देशवासियों को अतिरिक्त राशन जिसे प्रधानमंत्री अनाज कल्याण योजना का नाम दिया गया, के भरसक प्रयास को प्रधानमंत्री मोदी ने धरातल में उतारने पर बल देते हुए पूरे भारत वर्ष में लागू किया, जो आज तक सफल पूर्वक चल रहा है। इसे दिसंबर 2023 तक यथावत चलने का आदेश दिया गया है जो काफी काबिले तारीफ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई। केंद्र सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत अगले एक साल तक देश के 81.35 करोड़ लोगों को राशन देती रहेगी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सालाना इस स्कीम पर 2 लाख करोड़ रुपये से से अधिक का खर्च आएगा, जिसे केंद्र सरकार पूर्व की तरह वहन करेगी।

Spread the word