December 23, 2024

तुमान में प्रो कबड्डी टूर्नामेंट देखने उमड़ी भीड़

कोरबा (बरपाली)। विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत तुमान में दो दिवसीय प्रो कबड्डी टूर्नामेंट एवं एमजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। रविवार को दूसरे दिन प्रो कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता देखने हजारों की भीड़ उमड़ी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में 55 टीमों ने भाग लिया है, जिसके बीच मैच जारी है। वहीं एमजे डांस प्रतियोगिता जो रात्रि में संपन्न होगा, इसके लिए अभी तक 50 प्रतिभागी टीमेें अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। स्पर्धा का परिणाम सुबह तक सामने आ जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कंवर जुटे हुए हैं।

Spread the word