एडवोकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट शुरू, एडीएम पाटले ने किया उद्घाटन
कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा की ओर से जिला स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा एडवोकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में कोरबा के अधिवक्ताओं की 6 टीम भाग ले रही है। एडवोकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं सचिव नूतन सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
हैलीपेड मैदान कोरबा में खेले गए लीग मैच में कोरबा सचिव इलेवन ने कुलदीप इलेवन को सात विकेट से हराया। दूसरे मैच में पाली इलेवन ने कोरबा अध्यक्ष इलेवन को 12 रन से हराया। एडवोकेट प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एडीएम पाटले ने अधिवक्ताओं के उत्साह की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कोर्ट में जितनी गंभीरता से केस लड़ते हैं उतने ही गंभीरता और जूनून मैदान पर देखना आश्चर्यजनक है। इस अवसर पर कटघोरा अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील वर्मा, पूर्व स्टेट बार मेंबर अशोक तिवारी, रविंद्र पाराशर, अशफाक सिद्धकी, बद्री मोदी, पलविंदर खोखर, अब्दुल रहमान, गणेश कुलदीप, नवीन सिंह, सुरेंद्र कंवर, उत्तरा राठौर, किरनभान शांडिल्य, रवि शर्मा, अरूण सिंह, रोहित राजवाड़े, कमल श्रीवास्तव सहित कटघोरा, पाली, करतला, बरपाली, कोरबा के सैकड़ों अधिवक्ता अपने साथी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। फाइनल मैच 31 दिसंबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा सचिव रवि भगत ने किया।