November 23, 2024

कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखने मॉक ड्रिल

0 स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र
कोरबा। विश्व में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब भारत सरकार कोरोना से निपटने की तैयारियों में जुट गई है। सभी राज्यों में कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए सरकार मॉक ड्रिल की मदद लेगी। इसी कड़ी में सभी सरकारी अस्पतालों में जीवन दायी उपकरणों को चलाने और कोरोना प्रबंधन प्रोटोकाल का मॉक ड्रिल किया जाएगा।
दरअसल चीन, जापान आदि देशों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अब हर तरह की परिस्थिति से निपटने की पहले से तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत वेंटिलेटर, मल्टी पैरामॉनिटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जैसे जीवन रक्षक उपकरणों की जांच कर उनको एक्टिव किया जाना है, ताकि विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए मैन पावर और उपकरणों की जरूरत का आंकलन किया जा सके। मॉक ड्रिल की तैयारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना से जारी पत्र में कलेक्टरों को कोविड प्रोटोकॉल मैनेजमेंट के तहत मॉक ड्रिल करने के लिए कहा गया है। साथ ही मॉक ड्रिल की रिपोर्ट केंद्र सरकार के पोर्टल में एंट्री करने के लिए भी कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने लिखा है कि प्रदेश में अभी कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहें। साथ ही किसी भी तरह की भ्रामक खबर का खंडन करने के लिए भी कहा गया है, ताकि लोगों में भय का माहौल न बने।
0 इस तरह से परखेंगे अपनी तैयारी
0 जीवन रक्षक उपकरणों वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को एक्टिव किया जाएगा।
0 पीएसए प्लांट को चालू किया जाएगा।
0 लिक्विड ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता का परीक्षण किया जाएगा।
0 ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन की जांच की जाएगी।
0 पता लगाएंगे कि कितने चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ जीवन रक्षक उपकरण चलाने में सक्षम हैं।

Spread the word