December 23, 2024

अधिवक्ता प्रीमियर लीग क्रिकेट का पहला मैच पाली ने जीता

कोरबा (पाली)। कोरबा में अधिवक्ता प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। इस मौके पर अतिथि स्वरूप अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, छत्तीसगढ़ बार कौंसिल के पूर्व सदस्य अशोक कुमार तिवारी, रविन्द्र परासर, कोरबा अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी समेत अधिवक्ता संघ के सदस्य उपस्थित थे।
सर्वप्रथम औपचारिक उद्घटन मैच कुलदीप इलेवन एवं सचिव 11 कोरबा के मध्य खेला गया। इसके बाद विधिवत ओपनिंग मैच नवीन कुमार सिंह अधिवक्ता इलेवन पाली और अध्यक्ष इलेवन कोरबा के बीच हुआ। टॉस हारकर नवीन कुमार सिंह इलेवन के कप्तान सुरेंद्र कंवर ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 126 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अध्यक्ष इलेवन कोरबा की टीम 114 रन ही बना पाई और 12 रन से अधिवक्ता इलेवन पाली ने प्रथम मैच में जीत दर्ज की। नवीन कुमार अधिवक्ता संघ इलेवन का अगला मैच 30 दिसंबर को संतु साहू यूथ इलेवन कोरबा के मध्य खेला जाएगा। इस अवसर पाली अधिवक्ता संघ के टीम ऑनर नवीन कुमार सिंह, अधिवक्ता इलेवन पाली के कप्तान सुरेंद्र कंवर, उपवन खैरवार, प्रेम सिंह, शिव यादव, बजरंग वैष्णव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। प्रथम मैच को जीतने पर पाली अधिवक्ता संघ के सीनियर एवं पदाधिकारियों सहित पाली के लोगों ने बधाई दी है।

Spread the word