December 23, 2024

नवनियुक्त अध्यक्ष शर्मा पहली बार पहुंचे केएन कॉलेज, किया गया स्वागत

कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद सोमवार को किशोर शर्मा का प्रथम बार कॉलेज आगमन हुआ। इस अवसर पर उनके साथ समिति के सचिव सुरेंद्र लाम्बा भी मौजूद रहे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर की अगुवाई में उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ज्योतिभूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण चौहान भी मौजूद रहीं और पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया।
बतौर अध्यक्ष कॉलेज परिवार से मुखातिब होते हुए किशोर शर्मा ने कहा कि सभी के परस्पर सहयोग एवं दायित्वों के प्रति संवेदनशील योगदान से महाविद्यालय के कार्यों को नई ऊर्जा के साथ गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में आज के दौर के अनुरूप हमें भी खुद को ढालना होगा, तभी हम न केवल अपने विद्यालयों के लिए बेहतर भविष्य की नींव रखने में सफल होंगे, वरन भारी प्रतियोगिता के बीच स्वयं को भी स्थापित रख पाने में सक्षम बन सकेंगे। इसके लिए महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य की सहभागिता परम आवश्यक और सबसे महत्वपूर्ण है।

Spread the word