November 22, 2024

ठेका 3 महीने पहले खत्म, पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली

कोरबा। रेलवे स्टेशन के पास संचालित वाहन स्टैंड का ठेका 3 महीने पहले खत्म हो गया है, इसलिए स्टैंड को बंद कर दिया गया है। इस स्थिति में लोगों के सामने वाहन रखने की समस्या उत्पन्न हो गई है। यह बात और है कि स्टैंड में मौजूद कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के द्वारा कोरबा में वाहन स्टैंड का ठेका दिया गया था। 3 महीने पहले अवधि पूरी होने के साथ न तो अवधि बढ़ाया गया और न ही नए तरीके से ठेका दिया गया। कोरबा से रेल यात्रा करने के दौरान कई लोग अपनी सुविधा के लिए दोपहिया और चार पहिया वाहन रेलवे स्टैंड में रख दिया करते थे, जो अब परेशान हैं। वाहन स्टैंड तो मौजूद है लेकिन व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गाड़ियों को किस्मत के भरोसे छोड़कर जाना पड़ रहा है। वाहन स्टैंड की वास्तविक स्थिति उन सभी लोगों को मालूम है जो अक्सर अपनी गाड़ियां यहां पर खड़ा किया करते हैं। बताया जाता है कि वापसी के दौरान अपनी गाड़ी यहां से लेने लोग आते हैं तो उनसे अवैध तरीके से वसूली की जाती है। इस बात को लेकर आए दिन यहां विवाद हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने पिछले ठेका के मुकाबले अधिक दर पर नया ठेका देने का प्रस्ताव बनाया है और इसी कारण से कोई पार्टी सामने नहीं आ रही है। ऐसे में वाहन स्टैंड में गाड़ियां जरूर है, लेकिन सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी नहीं है। रेलवे पर कोरबा क्षेत्र की उपेक्षा करने के आरोप लगातार लग रहे हैं। इन सबके बीच अब वाहन स्टैंड से संबंधित मसला भी गरमाया हुआ है।

Spread the word