वंशिका का आईआईटी में चयन
कोरबा (पाली)। विकासखंड पाली के सुदूर वनांचल क्षेत्र शिवपुर पंचायत के प्राथमिक शाला फुलवारीपारा में पदस्थ सहायक शिक्षक विनय पाण्डेय की पुत्री वंशिका पाण्डेय ने आईआईटी में चयनित होकर शाला और परिवार को गौरवान्वित किया है। आधार शिला विद्या मंदिर के शिक्षकों के मार्गदर्शन में बगैर कोचिंग के शाला में ही पढ़कर प्रथम प्रयास में ही यह उपलब्धि हासिल की है।
वंशिका ने जेईई मेंस में 24 हजार रैंक एवं एडवांस की परीक्षा 3566 रैंक में पास की। अब फर्स्ट काउंसलिंग में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में माइनिंग ब्रांच में अध्ययनरत है। वंशिका से माइनिंग ब्रांच लेने के संदर्भ में पूछने पर बताती है कि वर्तमान में युवा कम्प्यूटर साइंस को तवज्जो देते हैं। छग के साथ कोरबा जिला में अकूत खनिज संपदा का भंडार है, जिसका सही दोहन हो और छग के वनांचल क्षेत्र में रहने वालों का विकास हो। पिछले कुछ वर्षों से ही महिलाओं को माइनिंग में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसे दृष्टिगत रख माइनिंग ब्रांच को प्राथमिकता दी हूं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक, माता-पिता एवं दादा-दादी को दिया है।