December 23, 2024

हितग्राहियों का राशन कार्ड जमा कर सोसाइटी संचालक गायब

0 परेशान वयोवृद्ध हितग्राहियों ने मचाया हंगामा
कोरबा। विभागीय अदूरदर्शिता का खामियाजा ग्राम पंचायत सुपातराई के हितग्राहियों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले 3 दिन से राशन की आस में पीडीएस दुकान पहुंचने वाले गरीब हितग्राहियों को संचालनकर्ता की लापरवाही के चलते बिना राशन लिए निराश लौटना पड़ा। मंगलवार को हितग्राहियों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए लचर सिस्टम पर जमकर भड़ास निकाली।
जानकारी के अनुसार करतला विकासखण्ड के सरहदी ग्राम सुपातराई में पूर्व में समूह की ओर से पीडीएस दुकान का संचालन किया जा रहा था। आर्थिक अनियमितताओं के चलते संचालन निरस्त कर कोरबा के किसी कादिर नामक व्यक्ति के सुपुर्द कर दिया गया है, जो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पीडीएस दुकान का पिछले कुछ माह से संचालन कर रहे। पिछले 3-4 माह से मनमाने वितरण व्यवस्था से हितग्राही खासे हलकान हैं। संचालनकर्ता नियत समयावधि में शासकीय खाद्यान्न वितरण में असक्षम रहा है। इस माह भी राशन कार्ड जमा करने के बावजूद हितग्राहियों को उनके कोटे का खाद्यान्न नहीं मिला। मंगलवार को खाद्यान्न बंटने की पूर्व सूचना पर हितग्राही पीडीएस दुकान पहुंचे थे, लेकिन न पीडीएस दुकान खुली न उन्हें रियायती दर पर मिलने वाला शासकीय राशन मिला। निराश वयोवृद्ध हितग्राही बैरंग वापस लौटे।

Spread the word