निजात अभियान : ग्राम इरफ में जागरूकता कार्यक्रम
कोरबा। जिला पुलिस की पहल पर अवैध नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत ग्राम इरफ में एनएसएस कैंप में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत कैंप में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे की दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए बचने के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में हमर बेटी हमर मान के अंतर्गत गुड टच बैड टच, अभिव्यक्ति ऐप, सायबर अपराध से बचने के उपाय, ट्रैफिक नियमों से अवगत कराकर बीमा दावा के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए निजात अभियान के तहत नशे के दुस्प्रभाव के तहत कार्यक्रम आयोजित कर नशे से बचने की सलाह दी गई।