December 22, 2024

हैवी ब्लास्टिंग से छत का प्लास्टर भरभरा कर गिरा, बाल-बाल बचा परिवार

कोरबा (हरदीबाजार)। एसईसीएल दीपका एवं गेवरा खदान में रोजाना हो रहे हैवी ब्लास्टिंग होने के चलते क्षेत्रवासियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना की तरह एसईसीएल दीपका प्रोजेक्ट ओपन खदान में शुक्रवार को दोपहर हैवी ब्लास्टिंग किया गया। इससे हरदीबाजार निवासी जगदीश अग्रवाल के मकान के बेडरूम की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। दोपहर होने के कारण बेडरूम में कोई नहीं था, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। लोग बाल-बाल बच गए, अन्यथा एक बड़ी घटना हो सकती थी। छत का प्लास्टर गिरने से लगा फॉलसिलिंग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जगदीश ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत एसईसीएल दीपका प्रबंधन और स्थानीय पुलिस चौकी में की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है उसे तत्काल रोकें और जो क्षतिपूर्ति है उसका आंकलन कर मुआवजा दे। साथ ही हरदीबाजार क्षेत्र को तत्काल अधिग्रहण कर मुआवजा दें, ताकि हम कहीं दूसरे स्थान पर जा कर रहें। अब तो यहां अपने घरों के अंदर भी रहना मुश्किल हो गया है।

Spread the word