March 29, 2025

कोरबी अमलीपारा में मड़ाई मेला व राऊत नाचा 4 जनवरी को

कोरबा (हरदीबाजार)। पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी (अमलीपारा) में 4 जनवरी बुधवार को मड़ाई मेला एवं राऊत नाचा का आयोजन किया गया है। इसमें आसपास क्षेत्र से व्यापारियों व ग्रामीणों को मेले में आने की आपील की गई है। यह मेला नि:शुल्क रहेगा। मेले को लेकर चंद्रहास राठौर, सरजू निषाद, शिव राठौर, बजरंग राठौर, रामशरण राठौर, बिहारी साहू सहित ग्रामवासी तैयारी में जुटे हैं। यह जानकारी ग्राम सरपंच कोरबी ने दी है।

Spread the word