December 23, 2024

युवती की पेचकस से गोदकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0 पुलिस की टीम ने राजनांदगांव से दबोचा, सहयोगी मेमेरा भाई भी पकड़ा गया
कोरबा। पंप हाउस में युवती की पेचकस से गोदकर हत्या के मामले में फरार आरोपी को अंतत: पुलिस ने सात दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लगातार उसकी खोजबीन में जुटी थी, जिसमें उसे सफलता मिल गई। पुलिस टीम ने उसे राजनांदगांव से दबोचा है। वारदात के बाद आरोपी को भगाने में सहयोग करने वाले आरोपी के ममेरा भाई को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी से हत्या के संबंध पूछताछ की जा रही है।
मामला सीएसईबी चौकी अंतर्गत एसईसीएल के पंप हाउस कॉलोनी में सामने आया था। यहां रहने वाली 20 वर्षीय युवती नील कुसुम की हत्या 24 दिसंबर को पेचकस से गोद कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हत्यारा शाहबान फरार हो गया था। हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोरबा पुलिस की चार टीम तलाश में जुटी थी। आखिरकार 7 दिन बाद आरोपी को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला था कि आरोपी शाहबान ने ही हत्या को अंजाम दिया है। पूछताछ में यह भी पता चला कि गुजरात से शाहबान फ्लाइट से कोरबा पहुंचा था। घटना स्थल से फ्लाइट की दो दिन पुरानी टिकट मिली थी। शाहबान तीन साल पहले कोरबा से जशपुर के बीच चलने वाली यात्री बस का कंडक्टर था। नील कुसुम उससे बात नहीं करना चाहती थी, इसलिए वह नाराज था। पुलिस को कॉल डिटेल से भी अहम जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई थी। पुलिस को पता चला कि आरोपी राजनांदगांव में छिपा हुआ है, जहां दबिश देकर पुलिस ने शाहबान को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी को भगाने में सहयोग करने वाले आरोपी के ममेरा भाई तबरेज खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में हत्या से जुड़े और खुलासे हो सकते हैं।

Spread the word