December 23, 2024

पेंशनरों ने हर्षोल्लास मनाया नववर्ष मिलन समारोह

कोरबा। पेंशनधारी कल्याण संघ जिला कोरबा ने 1 जनवरी को संध्या 7 बजे सियान सदन घंटाघर कोरबा में नववर्ष मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह में पेंशनधारी कल्याण संघ के सदस्य अजय पांडे का 63 वां जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु की सभी सदस्यों ने कामना की तथा संघ की ओर से शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
अंत में विभिन्न मुद्दों के चर्चा उपरांत 6 जनवरी को महामहिम राज्यपाल के कोरबा आगमन पर उनका सम्मान एवं ज्ञापन सौंपे जाने पर भी प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर पेंशनधारी कल्याण संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष आर.के. शर्मा, प्यारे लाल चौधरी, प्यारे लाल चौहान, नागेश चंद्र गौराहा, के.आर. टंडन, जे.एस. पोरते, जे.एल. लोधी, आर.एस. गिरी, नंदराम वाइंसताले, आर.के. पांडे, टी.पी. चंद्रा, प्रजापति आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word