November 23, 2024

कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव होगा कम

0 डंपर पुल से आवाजाही की गई शुरू
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन ने खदान इससे खदान से जुड़े क्षेत्रों में भारी वाहनों के दबाव को कम करने अच्छी पहल की है। इसके तहत कोरबा-कुसमुंडा मार्ग के ठीक मध्य में बने पुराने डंपर पुल से होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही शुरू की गई है।
लगभग 4 करोड़ की लागत से बना यह मार्ग बीते वर्ष ही तैयार हो गया था, किंतु फोर लेन निर्माण के कारण इसे शुरू नही किया जा सका था। चूंकि अभी भी इस डंपर पुल से मिट्टी काटकर फोर लेन के लिए एक समानांतर पुल बनना है। वह जब बनेगा तब बनेगा, लेकिन अभी थाना चौक पर लग रहे लगातार जाम और खदानों में कोयला लदे भारी वाहनों को अधिक संख्या में जल्द खदान से बाहर करने में यह बैरियर काफी उपयोगी होगा। फिलहाल अभी कम संख्या में भारी वाहन यहां से बाहर हो रहे हैं। आने वाले समय में यहां से सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी। कुसमुंडा प्रबंधन के रोड सेल विभाग के अधिकारी ने बताया कि खदान के साथ-साथ थाना चौक और सर्वमंगला नहर मार्ग पर जाम के कारण इस बैरियर को शुरू कर दिया गया है। यह बैरियर का नाम केबी 6 रखा गया है। यह बैरियर आने वाले समय में कुसमुंडा क्षेत्र के दोनों और बन रहे रेल कॉरिडोर के चलते बंद हो रहे बैरियर एवं सड़कों पर लगने वाले अनावश्यक जाम से बड़ी राहत देंगे।

Spread the word