पुलिस के नववर्ष मिलन समारोह में सम्मानित किए गए पत्रकार
कोरबा। जिला पुलिस कोरबा की ओर से पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सोमवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में नववर्ष नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया। पत्रकारों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कोरबा प्रेस क्लब परिवार को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के साथ प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष विवेक शर्मा मंचस्थ थे। प्रेस क्लब परिवार की ओर से कोरबा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने पुष्प गुच्छ भेंट करके पुलिस अधीक्षक सिंह का सम्मान किया। पुलिस परिवार की ओर से पुलिस अधिकारियों ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का भी पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने प्रेस और पुलिस के रिश्ते के संंबंध में प्रकाश डाला। उन्होंने नववर्ष पर आयोजित कोरबा पुलिस परिवार के उक्त कार्यक्रम की सराहना की। पुलिस अधीक्षक सिंह ने विचार रखते हुए प्रेस को पुलिस का सहयोगी बताया। उन्होंंने कहा कि दोनों का उद्देश्य आम लोगों के लिए काम करना होता है। प्रेस के जरिए कई जानकारी मिलती है जिससे पुलिस को बेहतर कार्य करने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर पुलिस परिवार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस परिवार की ओर से सीएसपी कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी, सीएसपी दर्री रोबिनसन गुड़िया, डीएसपी ट्रैफिक शिवचरण सिंह परिहार, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप येरेवार व एसडीओपी ईश्वरचंद द्विवेदी समेत सभी थाना-चौकी प्रभारी एवं कोरबा प्रेस क्लब परिवार की ओर से सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य मनोज यादव, रमेश वर्मा समेत प्रेस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।