November 8, 2024

राखड़ की समस्या को लेकर आंदोलन के लिए परसाभाठा विकास समिति ने की बैठक की शुरुआत

कोरबा। परसाभाठा में फैलाए जा रहे प्रदूषण एवं अवैध रूप से किए जा रहे राखड़ परिवहन से हो रही परेशानियों के मद्देनजर परसाभाठा विकास समिति ने 11 जनवरी को आंदोलन की घोषणा की है। इसके लिए बैठक आयोजित कर आंदोलन के लिए लोगों से समर्थन जुटाया जा रहा है। समिति का कहना है कि क्षेत्र में प्रदूषण एवं अवैध रूप से राखड़ परिवहन से सड़क दुर्घटना, कैंसर जैसी घातक बीमारियां, स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। लोगों को सड़क पर चलने में मौत के खतरों से जूझना पड़ रहा है। प्रतिदिन लगभग 20 से 25 लोग इस सड़क पर जमे राखड़ के लेयर में स्लिप कर गिरने से चोटिल हो रहे हैं। ऐसी अनेक समस्याओं से निजात पाने समिति ने बैठक कर 11 जनवरी के आंदोलन के लिए लोगों से समर्थन मांगा। वार्डवासियों ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते की बात कहते हुए कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित रहे।

Spread the word