April 14, 2025

महाविद्यालयों में एनएसयूआई ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

कोरबा (हरदीबाजार)। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार एवं भाजपा की आरक्षण विरोधी नीति के खिलाफ आज एनएसयूआई पूर्व जिला सचिव विनय सिंह राठौर के नेतृत्व में शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार व शासकीय महाविद्यालय दीपका में राज्यपाल के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। प्रदेश की राज्यपाल द्वारा भाजपा के इशारे में आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। इसके लिए एनएसयूआई की ओर से पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर युवा नेता धनंजय कंवर, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मयंक राठौर, सिद्धार्थ यादव, प्रमोद सोन, करन अहीर, गगन राठौर, विकास अहीर, भानु कंवर, झलक कंवर, दिव्या, प्रियांशु, स्वाति मिश्रा, वाशु पटेल, प्रदीप, अंजलि ध्रुव, यामिनी साहू एवं एनएसयूआई के अन्य साथी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Spread the word