November 24, 2024

रोजगार की मांग को लेकर भू-विस्थापितों ने घेरा जीएम कार्यालय

0 ठेका कंपनी में रोजगार नहीं देने को लेकर भड़का आक्रोश
कोरबा। रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर भू-विस्थापित लगातार एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। भू-विस्थापितों ने एक बार फिर कोरबा एरिया अंतर्गत मानिकपुर खदान में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रोजगार की मांग को लेकर लामबंद भू-विस्थापितों ने मांग पूरी होने तक काम बंद आंदोलन का ऐलान किया है। कोरबा जीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया गया।
रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर भू-विस्थापितों ने एक बार फिर से एसईसीएल के मानिकपुर खदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। प्रभावितों का कहना है कि जब तक उन्होंने रोजगार नहीं मिलता वे प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। एक बार फिर से भू-विस्थापित उग्र हुए एसईसीएल मानिकपुर उप महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। भू-विस्थापितों का कहना है कि जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिलता उनका आंदोलन जारी रहेगा। भू-विस्थापितों ने खदान में नियोजित कलिंगा निजी कंपनी का ओबी काम भी बंद कराने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने पूर्व में ही आंदोलन करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद दादरखुर्द, भिलाईखुर्द, ढेलवाडीह, कुदरीपारा सहित आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने मोर्चा संभाल लिया है। उनका कहना है कि ठेका कंपनी में कई पद खाली हैं, जिसमें प्रभावित लोगों को रोजगार मुहैया नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी वे मांगों को लेकर आंदोलन कर चुके हैं। उस समय प्रबंधन और ठेका कंपनी के अफसरों ने उन्हें शीघ्र रोजगार का आश्वासन दिया था। आश्वासन के बाद भी रोजगार नहीं दिए जाने से आक्रोश भड़क उठा है।

Spread the word