आजादी के 72 साल बाद खोटखोरी व रनई में प्राथमिक शाला का हुआ शुभारंभ
0 जनपद सदस्य बजरंग पैकरा की मेहनत रंग लाई
कोरबा। जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के दो ग्राम में 72 साल बाद प्राथमिक शिक्षा की नींव रखी गई। ग्राम पंचायत गिद्धमुड़ी के आश्रित ग्राम खोटखोरी एवं ग्राम पंचायत साखो के आश्रित ग्राम रनई में प्राथमिक विद्यालय का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया। इसके साथ ही मदनपुर क्षेत्र क्रमांक 25 के जनपद सदस्य बजरंग प्रसाद पैकरा का सपना पूरा हुआ। अभी वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था अंतर्गत श्रीफल तोड़कर पूजा अर्चना कर विद्यालय संचालित के लिए पोड़ी ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने आदेशित किया है।
जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत गिद्धमुड़ी के आश्रित ग्राम खोटखोरी जहां लगभग 40 छात्र-छात्राएं हैं। अभी वर्तमान में शाला संचालन के लिए सुमन कुजुर शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। वहीं ग्राम पंचायत साखों के आश्रित ग्राम रनई में लगभग 50 छात्र-छात्राएं हैं। इस शाला के संचालन के लिए नरेंद्र आर्मो शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी ने आदेशित किया है। प्राथमिक विद्यालय खुलने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए जनपद सदस्य बजरंग सिंह पैकरा वह खंड शिक्षा अधिकारी का सम्मान किया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत एवं जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस बीहड़ क्षेत्र के बच्चे शिक्षा से वंचित थे। अब स्कुल खुल जाने से शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुंदेश गोभिल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, खंड स्रोत समन्वयक गुलाब दास महंत, जनपद सदस्य बजरंग सिंह पैकरा, केंदई ग्राम पंचायत सरपंच रमेश मझवार, वार्ड पंच रामरतन धनवार, मायाराम निषाद, एल्फोन्स इक्का, बसंत दास, भारू दास, समे दास, नानी दास, कुंडल उरांव एवं नन्हे मुन्ने बच्चे व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।