November 24, 2024

यातायात पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

कोरबा। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास को मद्देनजर रखते हुए आम सभा में आने वाले लोगों एवं आम जनता की सुविधाओं के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी किया है।
इसके मुताबिक कुसमुंडा, दीपका व उरगा की ओर से आम सभा में आने वाले लोग पार्किंग क्रमांक 4 जश्न रिसोर्ट के बगल में एवं पार्किंग क्रमांक 5 सुनालिया स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। दर्री कटघोरा की ओर से आमसभा में आने वाले लोग सीएसईबी चौक से बुधवारी होते हुए पार्किंग क्रमांक 6 मुड़ापार बाजार ग्राउंड और पार्किंग क्रमांक 7 सर्कस मैदान में वाहन पार्क करेंगे। करतला, रजगामार, मानिकपुर, बालको एवं रामपुर क्षेत्र से आने वाले लोग भी पार्किंग क्रमांक 6 मुड़ापार बाजार, 7 सर्कस ग्राउंड और पार्किंग क्रमांक 8 घंटाघर मैदान और पार्किंग क्रमांक 9 एसईसीएल हेलीपेड मैदान में वाहन पार्क करेंगे। पार्किंग क्रमांक 1 सतनाम भवन और पार्किंग क्रमांक 2 गुरुद्वारा भवन को वीआईपी पार्किंग बनाया गया है। वीआईपी पार्किंग के लिए पास वितरित किया गया है। उक्त पार्किंग तक वाहन लाने पुलिस का जारी किया गया पास दिखाना अनिवार्य होगा।

यह मार्ग होंगे प्रतिबंधित
सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड से इंदिरा गांधी स्टेडियम से होते हुए राताखार बाईपास से होकर सर्वमंगला मंदिर तक वीआईपी के मूवमेंट होने के कारण उक्त मार्ग आम यातायात के लिए प्रतिबंधित होगा। गृहमंत्री के रूट (सीएसईबी हेलीपेड से बाईपास इंदिरा स्टेडियम-राताखार बाइपास होते हुए सर्वमंगला मंदिर तक) पर वीआईपी आगमन के एक घंटा पूर्व आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। दीपका-कुसमुंडा की ओर से सर्वमंगला रोड का इस्तेमाल कर कोरबा पहुंचने वाले वाहन डायवर्सन मार्ग बांकीमोंगरा-एनटीपीसी-दर्री-ध्यानचंद चौक होते हुए कोरबा पहुंच सकते हैं। इसी तरह कनकी-तरदा की ओर से नहर रोड का इस्तेमाल कर सर्वमंगला कोरबा पहुंचने वाले वाहन उरगा की ओर से कोरबा पहुंच सकते हैं। वीआईपीपी कार्यक्रम के चलते कुसमुंडा-दीपका-उरगा-दर्री-बालको-मानिकपुर की ओर से कोरबा शहर को क्रॉस कर अपने गंतव्य को जाने वाले वाहनों का शहर में एंट्री प्रतिबंधित किया गया है।

Spread the word