15 लोगों ने बलगी वर्कशॉप में बोला धावा, उठा ले गए लोहा व स्क्रैप
कोरबा। एसईसीएल के बलगी वर्कशॉप में गुरुवार को शाम 6 बजे 10 से 15 लोगों ने वहां के कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला कर बड़ी मात्रा में लोहा एवं स्क्रैप उठा कर ले गए। वर्कशॉप में पदस्थ कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, जिसमें कई बुरी तरह घायल हो गए। इनमें हरि राम मनोहर, रोहित दशरथ, मोहन नवल, गणपतराम प्रसाद एवं केशव कुंजराम को चोटें भी आई हैं। उन पर पत्थर एवं तलवार से हमला किया गया। हरिराम एवं रोहित को गंभीर चोटें आई है। उन्हें उपचार के लिए उच्च चिकित्सालय भेजा गया है, क्योंकि एक कर्मचारी की आंख में गंभीर चोट है। सूचना पर पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची थी, परंतु अपराधियों का हौसला इतना बुलंद था कि पुलिस पर भी पत्थर से हमला कर सामान लेकर वह से भाग गए। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है। वहीं एसईसीएल के श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और जान माल की रक्षा हो सके। साथ ही कर्मचारी निर्भय होकर अपना कार्य कर सकें।