November 8, 2024

मनमाना किराया वसूलना पड़ा महंगा, बस जब्त

0 मालिक के विरूद्ध ग्रामीणों ने दर्ज करायी थी शिकायत
कोरबा। कोरबा से लेमरु जाने वाली यात्री बस में ग्रामीणों से निर्धारित किराया से ज्यादा लिए जाने की शिकायत पर जिला परिवहन अधिकारी ने गुरुवार को बस जब्त कर जिला परिवहन कार्यालय में खड़ा करा दिया है। 60 किमी का किराया 85 रुपये लिए जाने की शिकायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने परिवहन अधिकारी से मिलकर की थी।
जिले के दूरस्थ ग्राम लेमरु तक कोरबा से एसबीएस कंपनी की बस प्रतिदिन आना जाना करती थी। उक्त बस क्षेत्र में जाने वाली क्षेत्र के लोगों के लिए एकमात्र यात्री सुविधा प्रदान करती थी। चूंकि अन्य ट्रांसपोर्ट कंपनी की यात्री बसें उक्त मार्ग में नहीं चला करती थी, लिहाजा एसबीएस कंपनी की बस से ही दूरदराज ग्रामीण अंचलों के लोग प्रतिदिन आना जाना करते थे। एकमात्र यात्री बस होने का फायदा बस मालिक और उसके परिचालक उठाया करते थे। स्थिति यह थी कि कोरबा जिला मुख्यालय से लेमरु की दूरी 60 किमी है और उसका किराया यात्रियों से 85 रुपये तक वसूला जाता था। इसी तरह लेमरु से डेकरमना तक भी इसी कंपनी की यात्री बस जाती है, वहां तक का किराया सौ रुपये से अधिक लिया जाता है। किराए को लेकर ग्रामीण यात्रियों और बस चालक परिचालक के बीच आए दिन विवाद होता था। इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने जनचौपाल में कलेक्टर को शिकायत करने के साथ ही परिवहन अधिकारी को भी इस संबंध में लिखित शिकायत देकर अवगत कराया था। शिकायत प्राप्त होने पर परिवहन अधिकारी ने गुरुवार को बस को जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा करा दिया है। परिवहन विभाग अब बस के रोड टैक्स की भी जांच कराने के साथ दस्तावेजों का परीक्षण करा रहा है। इस संबंध में डेकरमना निवासी अशोक कुमार कैवर्त ने बताया कि एसबीएस कंपनी की बस कोरबा से लेमरु आना जाना करती है, जिसमें निर्धारित किराया 1 रुपये 25 पैसा प्रति किमी है किंतु बस के परिचालक तिगुना किराया ले रहे थे। इसकी शिकायत परिवहन अधिकारी व कलेक्टर को की गई थी।

Spread the word