November 24, 2024

गरिमामयी समाधान कार्यक्रम का यहां के लोगों को मिलेगा लाभ : जयसिंह

0 तीन दिवसीय योग तपस्या समाधान कार्यक्रम का समापन, राजस्व मंत्री रहे मुख्य अतिथि
कोरबा। औद्योगिक नगरी में पहली बार प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से श्रम कल्याण केंद्र जूनियर क्लब सीएसईबी पूर्व में तीन दिवसीय योग तपस्या समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को तीसरे दिन कार्यक्रम का समापन हुआ। पीस ऑफ माइंड टीवी चैनल के प्रसिद्ध कार्यक्रम समाधान के आध्यात्मिक सलाहकार ब्रह्मकुमार सूर्य के साथ रुपेश ने जिलेवासियों की समस्याओं के निदान के लिए कार्यक्रम समाधान में लोगों की परेशानियों को दूर करते हुए सुंदर आध्यात्मिक प्रयोग सिखाए।
कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों के पूछे प्रश्न पर बीके सूर्य ने कहा कि समस्या को समस्या समझना ही बड़ी समस्या है। बातें बड़ी नहीं होती हम सोच सोच कर उसे बड़ा बना देते हैं। मनुष्य अपनी शक्तियों को भूल गया है। दृष्टांत देते हुए कहा कि शेर का बच्चा शेर होता है और हम सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा की संतान हैं तो हम कमजोर नहीं हो सकते। अध्यात्मिक प्रयोग से विघ्न विनाश हो जाते हैं, समस्याओं का समाधान हो जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है गौरवशाली व गरिमामयी समाधान कार्यक्रम कोरबा में हो रहा है। निश्चित ही इससे यहां के लोगों को लाभ अवश्य मिलेगा। उद्बोधन के पूर्व समाधान कार्यक्रम में बीके सूर्य, बीके रुपेश, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राज किशोर प्रसाद, बीके गीता, बीके रुकमणी, सभापति श्याम सुंदर सोनी, शैलेंद्र सिंह, महेश भवनानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीके सूर्य ने परमात्मा तस्वीर रूपी सौगात मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भेंट की। समस्त अतिथियों को भी सौगातें भेंट स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर शहर व अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
0 सद्भावना में सात दिवसीय राज योग शिविर शुरू
विश्व सद्भावना भवन टीपी नगर में 10 से 16 जनवरी तक खुशियों की बौछार लाए जीवन में बहार सात दिवसीय राज योग शिविर आयोजित होने जा रहा है। इसका समय प्रतिदिन प्रात: व संध्या 7 से 8 रखा गया है। संस्था प्रभारी ने जिलेवासियों को अधिक से अधिक संख्या में आकर राजयोग सीखकर अपने जीवन को खुशियों से भरपूर करने की अपील की है।

Spread the word