November 24, 2024

शाह के बाद सीएम देंगे कोरबा में दस्तक

0 चुनावी मोड़ पर भाजपा और कांग्रेस
कोरबा। विधानसभा चुनाव इसी साल होना है। इसके बाद लोकसभा चुनाव आयोजित होंगे। दोनों चुनाव को लेकर दोनों राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ चुकी हैं। भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के साथ चुनावी शंखनाद कर दिया है। वहीं अब सीएम के प्रवास के बाद कांग्रेस भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम दो दिन के लिए टल गया है। अब उनका प्रवास 13 जनवरी को संभावित है। जिला प्रशासन ने पाली ब्लॉक के लाफा में हेलीपेड व पंडाल तैयार करा लिया है। पोड़ी ब्लॉक के पिपरिया में भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तैयारी की गई है। कटघोरा विधानसभा में अब 17 जनवरी को कार्यक्रम होने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल योजनाओं की हकीकत जानने और लोगों से रूबरू होने भेंट मुलाकात कार्यक्रम चला रहे हैं। इसी के तहत ही पाली-तानाखार के लाफा पंचायत में 11 जनवरी के हिसाब से कार्यक्रम की तैयारी भी की गई थी, लेकिन मंगलवार देर शाम तक मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं पहुंचा। विधायक मोहित राम केरकेट्टा, कलेक्टर संजीव कुमार झा, एसपी संतोष सिंह समेत प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा रहा। मुख्यमंत्री चैतुरगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी का दर्शन भी करेंगे। कटघोरा विधानसभा के ग्राम पंचायत रंजना और नोनबिर्रा में तैयारी की जा रही है। रंजना में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी भी आ चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक विस्तृत कार्यक्रम नहीं आएगा तब तक तिथि को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। आगे भी तिथि को लेकर परिवर्तन हो सकता है, लेकिन प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है।

Spread the word