November 24, 2024

राखड़ परिवहन के खिलाफ परसाभाठा-बेलगरी बस्तीवासियों ने किया चक्काजाम

0 परसाभाठा विकास समिति के नेतृत्व में आंदोलन
कोरबा। राखड़ परिवहन के कारण सड़क का हाल बेहाल होने और राखड़ मिश्रित धूल के कारण जीना दूभर होने से परेशान परसाभाठा-बेलगरी बस्ती के लोगों ने आंदोलन का रास्त अख्तियार कर लिया है। पूर्व सूचना के आधार पर बुधवार 11 जनवरी की सुबह 8 बजे से परसाभाठा बाजार चौक में चक्काजाम किया जा रहा है। लोग हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हो रहे हैं।
बता दें कि एक माह पहले परसाभाठा बाजार के पास 24 घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम करते हुए भारी वाहनों को रोक रखा था। तब प्रशासन के अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देकर चक्काजाम खुलवाया। लोगों की मांग पर बालको से सड़क मरम्मत, साफ-सफाई और राखड़ परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशने की बात हुई थी, लेकिन कोई मांग पूरी नहीं हुई। वार्ड में रहने वाले लोगों के साथ ही दुकानदार भी धूल के कारण धंधा चौपट होने के कारण आंदोलन को विवश हो गए। इसके तहत परसाभाठा विकास समिति का गठन किया गया। समिति में जनता के आंदोलन की आड़ में आकर खड़े होते हुए अपनी रोटी सेंकने वाले लोगों को जगह नहीं दिया गया। विकास समिति करीब 1 माह से घर-घर पहुंची। लोगों को अपनी मांग के लिए आंदोलन के लिए तैयार किया गया। कड़ाके की ठंड में भी समिति के पदाधिकारी लोगों को जागरूक करते रहे और अब हालत यह है कि पूरे वार्डवासी आंदोलन के मैदान में उतरने को तैयार हो गए।

Spread the word