राष्ट्रीय युवा दिवस पर हाई स्कूल सिवनी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
0 व्यायाम शिक्षक सनत कालेलकर ने 9वीं बार किया रक्तदान
कोरबा (उमरेली)। नि:स्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में एकता ब्लड बैंक, धरम ब्लड बैंक चांपा व जिला चिकित्सालय जांजगीर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय हाई स्कूल सिवनी चांपा में किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा रहे। इस अवसर पर यूथ आईकान ओ.पी. चौधरी पूर्व आईएएस अधिकारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान एवं रक्त परीक्षण का कार्य लगातार प्रतिवर्ष किया जा रहा है। इसमें सिवनी, चांपा, कुरदा, कोथारी, जाटा कोसमंदा, फरसवानी, सुखरीकला, अमलडीहा, बहेराडीह, सारागांव, बाराद्वार, सक्ती, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, कोरबा आदि क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान किया। वहीं सनत कालेलकर व्यायाम शिक्षक शाउमावि सुखरीकला जिला कोरबा ने भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक रायपुर ड्यूटी से लौटकर तुरंत रक्तदान शिविर में अंतिम समय में पहुंच कर 9वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक जीवनदान है। इस कार्य के माध्यम से हम समाज तथा असहाय लोगों की सेवा कर सकते हैं। 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के लोगों को रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की थकान कमजोरी, रक्त की कमी आदि समस्या नहीं होती है। इस अवसर पर उपस्थित जिला परिवहन अधिकारी ने रक्तदान एवं रक्त परीक्षण कराने वाले युवाओं को शासकीय शुल्क जमा करने पर उनका तुरंत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया। रक्तदान में युवाओं के साथ 24 से अधिक युवतियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सभी रक्तदाता को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। रक्तदान के लिए आए हुए युवाओं के भोजन, जूस, नाश्ता की व्यवस्था समाजसेवियों की ओर से की गई। इसमें उमा राजेंद्र राठौर, नम्रता राघवेंद्र नामदेव, लखे कुमारी चंद्र कुमार राठौर, अंतरा गंधर्व, मनीष राठौर, चंद्र शेखर राजपूत, गजानंद देवांगन, मनीष लछवानी, गुड़ेश्वर यादव, ऋषभदेव राठौर, राकेश श्रीवास, भवानी बरेठ एवं मेडिकल टीम आदि का सहयोग सराहनीय रहा। शिविर में रक्तदान करने वालों एवं आयोजनकर्ताओं को पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी एवं आर.के. पांडे ने बधाई प्रेषित की है।