November 7, 2024

भागवत कथा सुनने व सुनाने से मिलता है पुण्य : कंवर

0 भाटापारा में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन शामिल हुए कटघोरा विधायक

विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। श्रीमद् भागवत गीता सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हरदीबाजार भाटापारा उतरदा रोड में जारी है। ग्राम नेवसा निवासी भवानी राजेश राठौर जनपद सदस्य की ओर से आयोजित कथा के पांचवें दिन कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को श्रीमद् भागवत महापुराण के सुनने व सुनाने से जो पुण्य मिलता है इसके बारे में बताया।
कथा वाचक आचार्य पंडित मुकेश तिवारी मोहलाइन भांठा कटघोरा वाले ने कथा के पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा का रसपान कराया। कथा में गंगा वतरण, समुद्र मंथन, राजा परीक्षित एवं माता देहुति, गौतम ऋषि सहित नारद मुनि की कथा का अमृतमय रस पान कराया। कथा में उपस्थित भक्त जनों ने अमृतमय गंगा रूपी कथा में डुबकी लगाकर मंत्रमुग्ध हो गए। रोजाना दोपहर 2 से हरि इच्छा तक कथा का रसपान महाराज करा रहे हैं। इस दौरान चन्द्रहास राठौर,पुष्पेंद्र शुक्ला, रमेश अहीर, जगदीश अग्रवाल,विनोद उपाध्याय,राजाराम राठौर, निलेन्द्र राठौर, सत्य कंवर, शिवलाल यादव, शिवरतन राठौर, रामप्रताप राठौर, रामनारायण राठौर, बहादुर राठौर, हरा बाई राठौर, राजेश राठौर, भवानी राठौर, राजेन्द्र राठौर, रमेश राठौर, रामसेवक राठौर, रामरतन राठौर, जलभरत राठौर, हेम चंद राठौर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word