April 13, 2025

रकम पाने किसानों को लगानी पड़ रही लंबी कतार

– सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के बाद भी किसानों की समस्या दूर नहीं हो रही है। शासन एक तरफ धान खरीदी को सुविधाजनक बनाने कई योजना बनाई, लेकिन बैंकों में पर्याप्त काउंटर और रकम नहीं होने से किसानों को लंबी लाइन लगने के बाद भी मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की बरपाली शाखा में किसानों की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। सुबह से शाम तक बैंक के बाहर बैठे किसानों को पूरी राशि नहीं मिल रही है। इसका प्रमुख कारण जितनी राशि की डिमांड भेजी जाती है, उतनी राशि का नहीं मिलना है। सहकारी समितियों में धान बेचने के बाद राशि किसानों के खाते में सहकारी बैंक में ही आती है। सबसे अधिक बरपाली शाखा से किसान जुड़े हुए हैं, लेकिन राशि कम आने के कारण भुगतान के लिए किसानों को इंतजार करना पड़ता है। 3 करोड़ रुपये की डिमांड करने पर डेढ़ करोड़ रुपये की राशि ही मिलती है। यहां रोज 30 से 40 किलोमीटर दूर रामपुर और सुखरीकला क्षेत्र के किसान पहुंचते हैं। गुरुवार को देर शाम तक किसान बैंक के सामने सडक़ पर बैठे रहे। यही स्थिति शुक्रवार को भी रही। लीड बैंक कोरबा से राशि की मांग की पर 6 बजे के बाद ही आई। बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज तिवारी का कहना है कि जितनी राशि आती है, उतने का वितरण करते हैं। किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, उसके लिए ही अलग-अलग क्षेत्रों के लिए दिन भी तय किया है।

Spread the word