December 25, 2024

गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा को अपने साथ हेलीकाप्टर में ले उड़े सीएम भूपेश बघेल,राजनीतिक चर्चाएं तेज

पाली । छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से रूबरू हो रहे है साथ ही क्षेत्र के समाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति सहित प्रदेश शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे है,इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम लाफा पहुंचे जहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पश्चात पाली रेस्ट हाउस में उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न समाज प्रमुखों से मुलाकात कर उनकी कई मांगों को पूरा किया,तत्पश्चात रात्रि विश्राम कर आगामी तय कार्यक्रम बलरामपुर जिले के तातापानी महोत्सव में शामिल होने हेलीकाप्टर से रवाना हुए किंतु राजनीति चर्चाएं तब तेज हुई जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने साथ जिले के कद्दावर नेता एवं गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य प्रशांत मिश्रा को भी अपने साथ लेकर उड़ गए और तातापानी में तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।वहाँ से रायपुर तक श्री मिश्रा हवाई सफर में साथ रहे, ज्ञात हो कि श्री मिश्रा क्षेत्र की राजनीति के चाणक्य कहलाते है और क्षेत्र में कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में अपनी जिम्मेदारी और कुशल नेतृत्व क्षमता से संगठन को मजबूत स्थिति सहित लोक सभा,विधानसभा ,जिला जनपद,नपं सहित अन्य चुनाओं जीत की ओर अग्रसर करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है,प्रशांत मिश्रा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफी करीबी माने जाते है ।हेलीकाप्टर में सीएम श्री बघेल द्वारा साथ ले जाने से क्षेत्र में सियासी चर्चाएं तेज है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रशांत मिश्रा के बीच क्षेत्र के विकास सहित आगामी विधानसभा को लेकर कई महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई होगी,य़ह यात्रा इस चुनावी वर्ष मे क्षेत्र की रणनीति और राजनीति की दशा दिशा तय कर सकता है। आगामी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में श्री मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

Spread the word