बेरोजगारी, धर्मांतरण मुद्दे पर भाजयुमो ने अपर कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
0 मुख्यमंत्री से मिलने की नहीं मिली अनुमति
कोरबा (पाली)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से सीधे जनता से रूबरू हो रहे है और जनता की समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाली-तानाखार विधानसभा के ग्राम लाफा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित था। आयोजन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई थी, किंतु प्रशासन से भाजयुमो कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद पाली रेस्ट हाउस में आयोजित समाज प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधियों के मुलाकात के दौरान भी रेस्ट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की, किंतु सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रशासन की टीम ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक दिया। अंतत: प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने रेस्ट हाउस के बाहर भाजयुमो कार्यकर्ताओं से ज्ञापन प्राप्त किया।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अपने ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रभारी रोक लगाने, घोषणा पत्र में उल्लेखित पूर्ण शराबबंदी, युवाओं को वादा के अनुसार रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने, केंद्र से स्वीकृत आवास जो अभी रुका हुआ है उसको पुन: चालू कराने सहित क्षेत्र में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को अवगत कराते हुए उक्त सभी मांगों को पूरा करते हुए जनहित में फैसला लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजयुमो सोशल मीडिया सह प्रभारी विभूति कश्यप, भाजयुमो जिला मंत्री राजा डिक्सेना, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, जिला विशेष आमंत्रित सदस्य विक्की अग्रवाल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पाली दिलीप पटेल, भाजयुमो चैतमा मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव, महामंत्री विशाल मोटवानी, मोहित भावनानी, राहुल शर्मा, समीर जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।