प्रतिभावान अधिवक्ताओं और बच्चों का जिला न्यायाधीश ने किया सम्मान
0 अधिवक्ता परिवार मिलन समारोह आयोजित
कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर अधिवक्ता परिवार मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डी.एल. कटकवार जिला न्यायाधीश कोरबा तथा बी. राम प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय कोरबा उपस्थित थे।
प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, कला, संगीत, खेल आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं सुरेंद्र पुरोहित, डॉ. संदीप उपाध्याय, डॉ. रितेश मिश्रा, मोहन सोनी, गजेन्द्र श्रीवास्तव, मधु पांडे, शिल्पा दांडेकर, आकाश आहूजा, राजेन्द्र साहू, अरुण बजाज का सम्मान किया गया। अधिवक्ता परिवार के उत्कृष्ट प्रतिभावान बच्चे योगिता शुक्ला, निशांत पटेल, अरुणिमा शर्मा, आर्या साहू, पुष्पेन्द्र देवांगन, स्वेच्छा सिंह, अमर राठौर, ऐजल धीवर, प्रकृति चौहान, अर्पित बरोई, कृष देवांगन, रजत गोयल, लक्ष्य देवांगन, प्रदुम गोयल, साक्षी शर्मा, ऐना सिंह, अनविता त्रिवेदी, सुमन शर्मा, अलनिका सोनी, सृष्टि शर्मा, हर्षित आदि को भी मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल, सचिव नूतन सिंह ठाकुर, विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश कु. संघ पुष्पा भलपहरी, विशेष न्यायाधीश विक्रम प्रताप चंद्रा, सीजेएम के.के. सूर्यवंशी, न्यायाधीश ब्रिजेश राय, हरिश्चंद्र मिश्रा, प्रतिक्षा अग्रवाल, मनप्रीत जांगड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि कटकवार ने अधिवक्ता मोहन सोनी द्वारा पेन्सिल से बनाए गए छायाचित्रों का विमोचन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने मधुर गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। अधिवक्ता संघ के क्रीड़ा सचिव रवि भगत ने आभार व्यक्त किया।
0 तबला वादन के लिए अरुणिमा सम्मानित
अधिवक्ता रेखा-रामकिशोर शर्मा की पुत्री अरुणिमा को तबला वादन के लिए सम्मानित किया गया। जिला न्यायाधीश डी.एल. कटकवार एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय बी. राम ने अरुणिमा को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया। अरुणिमा प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से तबला में विषारद कर इंदिरा कला एवं संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ जिला राजनांदगांव से स्नातक (तबला) की डिग्री हासिल कर स्नातकोत्तर अंतिम (तबला) में अध्ययनरत है। अरुणिमा बाल्य काल से ही होनहार रही है। संगीत में उसकी रुचि देखकर माता-पिता ने क्षेत्र के प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय तबला वादक तालमणि ख्याति प्राप्त पंडित मोरध्वज वैष्णव के सानिध्य में वादन का प्रशिक्षण कराया। अरुणिमा शर्मा अल्प आयु से ही पंडित मोरध्वज वैष्णव के सानिध्य में तबला वादन का प्रशिक्षण प्राप्त कर वर्तमान में इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में संगीत की पढ़ाई करने प्रवेश लेकर प्रख्यात तबला वादक गुरुजी पंडित हरि ओम शरण हरि के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।