December 25, 2024

केंदई जंगल में कोयले का अवैध उत्खनन, पिकअप जब्त

कोरबा। केंदई के जंगल में कोयले का अवैध उत्खनन का खेल चल रहा था। वन विभाग की संयुक्त टीम ने लालपुर कक्ष क्रमांक एओ 712में दबिश देकर अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया। टॉर्च की रोशनी देख तस्कर पिकअप छोड़ भागे। वन विभाग ने कोयला लोड पिकअप को जब्त किया है। वन अफसर मामले की जांच कर रहे हैं। तस्करों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। कटघोरा डीएफओ ने कार्रवाई के लिए टीम गठित की थी। क्षेत्र के जंगल में अवैध रूप से कोयला उत्खनन की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। इस पर वन विभाग ने छापा मारते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिले के जंगलों में हाथियों का विचरण बना हुआ है, जिसके कारण ग्रामीण जंगल की ओर जाने में कतराते हैं। अधिकांश समय जंगल सुनसान रहता है, जिसका फायदा उठाकर तस्कर बखूबी काले कारोबार को अंजाम देते आ रहे हैं।

Spread the word