December 25, 2024

मिलीभगत कर शासकीय जमीन की खरीदी-बिक्री का चल रहा खेल

0 मुख्यमंत्री के रंजना प्रवास के दौरान ग्रामीण करेंगे शिकायत
कोरबा (छुरीकला)। नगर के समीप ग्राम पंचायत लोतलोता क्षेत्र के आसपास शासकीय जमीन, बड़े झाड के जंगल व पंचायत से प्रस्तावित जमीन को मिलीभगत कर बेधड़क खरीदी-बिक्री की जा रही है। इस मामले को लेकर सरंपच, पंच, ग्रामवासी व सांसद प्रतिनिधि जीवन यादव ने उठाते हुए ग्रामवासीयों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन तहसीलदार दर्री को दिया है। उन्होंने आवेदन में क्षेत्र में खरीदी-बिक्री किये सभी शासकीय जमीन मुक्त को कराने की मांग की है। यादव ने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से रंजना प्रवास के दौरान की जायेगी।
कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोतलोता व पुरैनाखार के आसपास खाली पड़े शासकीय जमीन व बड़े झांड के जंगल को शहर क्षेत्र के कुछ लोग मिलीभगत कर खरीदी-बिक्री कर रहे हैं। इस सबंध में ग्राम पटेल व जीवन यादव सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम पंचायत लोतलोता, पुरैनाखार क्षेत्र में शासकीय भवन व स्कूल भवन, कचरा सेंटर सहित अन्य भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत ने जमीन प्रस्तावित कर सुरक्षित रखा था। पंचायत की ओर से बनाए गये नाई-धोबी दुकान के पास प्रस्तावित जमीन की खरीदी-बिक्री करने का मामला सामने आया है। ग्राम पटेल ने बताया कि जिस जमीन की खरीदी-बिक्री की गई है वह अन्य स्थान पर है। बिचौलियों ने शासकीय जमीन को उसी जमीन की खसरा बताकर खरीदी-बिक्री के फिराक में राजस्व विभाग के साथ मिलकर चिन्हांकित किया है। शासकीय जमीन पर कब्जा किये जाने को लेकर ग्राम सरंपच, पंच व ग्रामवासियों ने सयुंक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीते 28 दिसम्बर को तहसीलदार दर्री को आवेदन दिया था। इस पर तहसीलदार व हल्का पटवारी ने कोई जांच कर रिपोर्ट नहीं दिये जाने से ग्रामवासी मुख्यमंत्री के ग्राम रंजना प्रवास के दौरान ज्ञापन देने की बात कही है।

Spread the word