December 25, 2024

देसी शराब की शीशी में मिला मरा हुआ मेंढ़क

हरदीबाजार। कॉलेज चौक हरदीबाजार स्थित देसी शराब दुकान में मंगलवार शाम 5 बजे स्थानीय निवासी एक युवक शराब खरीदने पहुंचा। उसने दो पौव्वा देसी मदिरा दुकान से खरीदकर अपने घर पहुंचा। जैसे ही वह शराब की शीशी खोलकर गिलास में डालने ही वाला था कि शीशी पर मरे हुए मेंढ़क पर उसकी नजर पड़ी। यह देख उसके होश उड़ गए और उसका शराब पीने का सारा मूड खराब हो गया। इसकी जानकारी उसने वाट्सएप में तस्वीर प्रेषित कर दी है। गौरतलब हो कि हरदीबाजार देसी मदिरा दुकान में ही पिछले कुछ माह पूर्व ही एक ग्राहक को भी शीशी के अंदर मरा हुआ मेंढ़क मिला था। संबंधित विभाग व शराब बनाने वाले ठेकेदारों की घोर लापरवाही का नतीजा शराब प्रेमियों को घृणा के साथ पैसे की नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस पर विभाग को संज्ञान लेकर ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Spread the word