December 25, 2024

पुलिस सहायता केंद्र रामपुर सिविल लाईन तो हरदीबाजार चौकी बना थाना

0 राजपत्र में प्रकाशन के साथ अपग्रेड करने की तैयारी शुरू
कोरबा।
राज्य सरकार ने विभिन्न पुलिस चौकियों को उन्नयन कर थाना का दर्जा दिया है। इस आशय का प्रकाशन राजपत्र में करने के साथ ही अब इन्हें अपग्रेड करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना के अधीन आने वाली हरदीबाजार पुलिस चौकी को पूर्ण थाना का दर्जा दिया गया है। इसी तरह सिटी कोतवाली के अधीन आने वाले पुलिस सहायता केंद्र रामपुर को सिविल लाईन थाना का दर्जा दिया गया है। ये दोनों ही पुलिस चौकी काफी महत्वपूर्ण और बड़े क्षेत्रफल में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक हैं। हरदीबाजार पुलिस चौकी के अंतर्गत एसईसीएल के खदान क्षेत्र भी आते हैं। लंबे समय से इसे थाना का दर्जा देने की मांग हो रही थी। हरदीबाजार थाना के अधीन उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम गुमिया को समाहित किया गया है। हरदीबाजार थाना के अधीन 51 ग्राम पंचायत शामिल होंगे। यहां वर्तमान में उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा बतौर चौकी प्रभारी पदस्थ हैं। इसी तरह पुलिस सहायता केंद्र रामपुर को सिविल लाईन थाना का दर्जा देने की बहुप्रतीक्षित मांग और जरूरत पूरी हुई है। रामपुर क्षेत्र में जहां जिला न्यायालय, कलेक्टोरेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर निगम का प्रशासनिक भवन साकेत से लेकर तमाम सरकारी दफ्तर स्थापित हैं। साथ ही न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायिक अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के निवास भी हैं। आए दिन धरना प्रदर्शन, आंदोलन भी इसी क्षेत्र में होते हैं। पिछले वर्षों में रामपुर पुलिस सहायता केंद्र का सीमा क्षेत्र भी बढ़ाया गया है। कारण कानून व्यवस्था निर्मित करने के लिए आवश्यकता थी कि इसे अपग्रेड किया जाए। यह काफी महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्र में शामिल पुलिस सहायता केंद्र है, जिसके सिविल लाइन थाना बन जाने से यहां पुलिस बल बढ़ाया जाएगा। यहां हाल ही में निरीक्षक नितिन उपाध्याय को प्रभारी पदस्थ किया गया है।
0 रामपुर में शामिल क्षेत्र
जारी अधिसूचना के अनुसार रामपुर में पंप हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, 15 ब्लॉक, इंदिरा विहार कॉलोनी, सीएसईबी पूर्व, चारपारा, कोहड़िया, बरपारा, पीपलपारा, ढेंगुरनाला, आरामशीन, काशीनगर, बुधवारी, सीएसईबी कॉलोनी, पथर्रीपारा, मानसनगर, महाराणा प्रताप नगर, शिवाजी नगर, आरपी नगर, पोड़ीबहार, साडा कॉलोनी, रामपुर, सिंचाई कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सिंगापुर, डिंगापुर, जिला अस्पताल कोरबा, नेहरूनगर, ढोढ़ीपारा, झगरहा, रिस्दी एवं खरमोरा औद्योगिक क्षेत्र को शामिल किया गया है ।
0 थाना हरदीबाजार में समाहित गांव
थाना हरदीबाजार में थाना उरगा क्षेत्र में आने वाले ग्राम गुमिया एवं चौकी हरदीबाजार में आने वाले ग्राम हरदीबाजार, कोरबी, नेवसा, उतरदा, सिरली, बोईदा, मुरली, जोरहाडबरी, खम्हरिया, भलपहरी, धतूरा, रेंकी, चोढ़ा, रामपुर, सरईसिंगार, आमगांव, बोकरामुड़ा, मुक्ता, पथर्री, ढोल, मुड़ापार, बम्हनीकोना, सुआभोड़ी, अंडीकछार, कासियाडीह, ओंझिआइन, झांझ , पोड़ी, भिलाईबाजार, मुढ़ाली, रलिया, छिंदपुर, दर्री, हरदीकला बाम्हनपाठ, कटकीडबरी, भठोरा, मुड़ियानार, मौहाडीह, अखरापाली, केसला, बरभाठा, कन्हैयाभाटा, सलोरा, नवापारा, भर्राकुड़ा, भाटीकुड़ा, पंडरीपानी, गंगदेई एवं कटसिरा को शामिल किया गया है।
0 कोतवाली में अब सिर्फ एक चौकी मानिकपुर
रामपुर पुलिस सहायता केंद्र को सिविल लाइन थाना का दर्जा देने के साथ ही सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र के अधीनस्थ क्षेत्रों पंप हाउस, टीपी नगर,15 ब्लॉक, सीएसईबी पूर्व, चारपारा, कोहड़िया, मानस नगर को इसमें समाहित कर दिया गया है। सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अब सिविल लाइन थाना के अधीनस्थ आने के साथ ही कोतवाली के अंतर्गत अब सिर्फ मानिकपुर पुलिस चौकी रह जाएगी।

Spread the word