December 25, 2024

कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर लग रहा भारी जाम, आमजन परेशान

कोरबा। बीते कुछ दिनों से फिर से एक बार भारी वाहनों की कतार कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर तक लग रही है, जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं। इससे मिनटों का सफर घंटों में तय हो रहा है।
भारी वाहनों का जाम इमलीछापर फाटक से लेकर दाएं तरफ शिव मंदिर चौक की ओर खमरिया मोड़ तक तो कभी-कभी डंपर पुल तक और इमलीछापर चौक से बाई तरफ कुचेना मोड़, एनटीपीसी पुल तक लग रही है। इस कारण से इस मार्ग पर चलने वाले हल्के वाहन जाम में फंस रहे हैं। कई बार तो थाना चौक पर घंटों तक हल्के वाहन भारी वाहनों के बीच फंसे रहते हैं। दोपहिया वाहन चालक भी इस जाम से बाहर नहीं निकल पाते। जाम की मुख्य वजह इमली छापर फाटक का लगातार बंद होना, कुसमुंडा थाना चौक से गेवरा टिपर मार्ग पर चल रहा सीसी रोड निर्माण कार्य है। इसके अलावा कुसमुंडा खदान में कोयला लदान के लिए भारी वाहनों के लिए एंट्री में देरी, इमली छापर चौक से लगा लक्ष्मण नाला का सकरा पुल जिसमें एक समय में एक वाहन ही गुजर पाती है तथा इमली छापर चौक के पास बने विशालकाय गड्ढे भी प्रमुख हैं। कुचेना मोड़ से लेकर शिव मंदिर चौक तक दुकानों के सामने 24 घंटे खड़े भारी वाहनों के खड़े रहने से उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।

Spread the word