खदानों में आउटसोर्सिंग कामगारों की समस्या निराकरण की सीएम से मांग
0 इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल ने मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। भेंट-मुलाकात के लिए कटघोरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल ने पत्र सौंपकर एसईसीएल की खदानों में कार्यरत् आउटसोर्सिंग (ठेका) कामगारों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में उन्होंने कहा कि ठेका कंपनी में कार्यरत श्रमिकों को कोल इंडिया हाई पावर कमेटी से निर्धारित दर के अनुसार वेतन एवं अन्य समस्त सुविधा दी जाए। ठेका श्रमिकों को अनिवार्य प्रशिक्षण सुविधा मुहैया कराई जाए। ठेका श्रमिकों को परिवार सहित एसईसीएल के नियमित कर्मचारियों की तरह एसईसीएल अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जाए। ठेका श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को उक्त कंपनी में रोजगार एवं 25 लाख रुपये आर्थिक अनुदान राशि दिलाई जाए। ईएसआईसी के नियमों के तहत दुर्घटना होने पर संपूर्ण खर्च इलाज से लेकर स्वस्थ होने तक सुनिश्चित किया जाए एवं इलाज तक वेतन प्रदान किया। प्रत्येक ठेका श्रमिकों के परिवारों को गैस कनेक्शन नि:शुल्क दिलाया जाए, ताकि कोयले का घरेलू ईंधन के रूप में उपयोग कम हो सके और पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता हो सके। श्यामू खुशहाज जायसवाल ने मुख्यमंत्री से निवेदन कर कहा है कि उपरोक्त मांगों उचित कार्रवाई के लिए एसईसीएल प्रबंधन, श्रम कार्यालय व सबंधित विभाग को दिशा निर्देश जारी करें, जिससे कि कामगारों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो एवं आद्योगिक अशांति निर्मित न हो।