November 7, 2024

ग्राम्य भारती महाविद्यालय में प्राध्यापक संघ की बैठक, नवागंतुक प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापकों का किया गया स्वागत

-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार प्राध्यापक संघ की बैठक बुधवार को आहूत की गई। सर्वप्रथम महाविद्यालय में नवागंतुक प्राध्यापक शिव कुमार दुबे सहायक प्राध्यापक हिंदी, कुलवंत तिर्की सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र, विक्रम सहायक प्राध्यापक गणित एवं अंजलि कंवर सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र का प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष अशोक मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. एस. कृष्णमूति,र् सचिव डॉ. महेश वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं संघ की सदस्यता ग्रहण कराई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नोनबिर्रा आगमन पर उनके द्वारा शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा दिए जाने की घोषणा किए जाने पर प्राध्यापक संघ ने खुशी जाहिर की। इस हेतु प्राध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री बघेल, संस्थापक एवं पूर्व विधायक कटघोरा बोधराम कंवर एवं कटघोरा विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर का आभार व्यक्त किया। बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टी.डी. वैष्णव, डॉ. आई.के. कौशिक, अखिलेश पांडे एवं के.के. दुबे उपस्थित रहे।

Spread the word