July 7, 2024

तहसीलदार की मौजूदगी में हटाया गया अस्थाई अतिक्रमण

0 आत्मानंद विद्यालय से बस स्टैंड के स्थायी अतिक्रमणकारियों को 7 दिन का समय
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरदीबाजार में बस स्टैंड के पास स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के बाहर कुछ ग्रामीणों ने अस्थाई अतिक्रमण कर लिया था। ग्राम पंचायत सराईसिंगार की ओर से पूर्व में भी मौखिक एवं लिखित में निर्देश दिया गया था कि वे अतिक्रमण को हटा लें। आज पर्यंत तक अतिक्रमण नहीं हटने पर तहसीलदार रविशंकर राठौर एवं पंचायत प्रतिनिधियों में मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। साथ आत्मानंद विद्यालय से लेकर बस स्टैंड तक स्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है।
कार्रवाई के दौरान मुख्य रूप से प्रशासन की ओर से हरदीबाजार तहसीलदार रविशंकर राठौर, आरआई मनीष जायसवाल, पटवारी विवेक कुमार, ओमप्रकाश कंवर, कमल कुमार, जितेंद्र पाटले, कोटवार लखनलाल महंत, पंचायत की ओर से सरपंच प्रतिनिधि सराईसिंगार राकेश राज, उप सरपंच फिरोज खान, सचिव गिरवर यादव, हरदीबाजार सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर, सचिव बिसाहू सिंह राज, जनपद सदस्य अनिल टंडन, पंच श्रवण रात्रे के अलावा पुलिस विभाग से ओमप्रकाश डिक्सेना, राजेंद्र साय, मुकेश यादव, महिला आरक्षक ललीता मरावी के अलावा अन्य कोटवार व ग्राम के लोग उपस्थित थे।

Spread the word