November 8, 2024

बुजुर्ग महिला के खाते पर कूटरचना कर फर्जी नौकरी

0 महिला ने लिखित शिकायत कर अपने पुत्र को नौकरी देने के लिए किया आवेदन
कोरबा।
एसईसीएल में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल कर मूल खातेदारों को रोजगार से वंचित करने की शिकायत बढ़ती जा रही है। ऐसी ही एक शिकायत और सामने आई है। ग्राम चैनपुर विकासखंड पाली की मूलत: निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने एसईसीएल, कलेक्टर एवं थाने में शिकायत दर्ज कराया है।
शिकायत में उसने कहा है कि उसकी चैनपुर स्थित अर्जित जमीन के एवज में कोई अन्य व्यक्ति कूटरचना कर रोजगार हासिल कर लिया है, उसे बर्खास्त कर उसके पुत्र को नौकरी दिया जाए। जमुना बाई पिता स्व. ननकी के नाम पर चैनपुर में 25 डिसमिल जमीन थी। उक्त महिला का विवाह चाम्पा के ग्राम लच्छनपुर में हुआ था और उसके पुत्र जमीन अर्जन के समय छोटे थे, जिसके कारण उसने रोजगार के लिए ध्यान नहीं दिया। पिछले समय में रोजगार के पुराने मामले सामने आने पर उसने अपने पुत्र को रोजगार दिलाने के लिए एसईसीएल दफ्तर का दरवाजा खटखटाया। वहां पर उसे जानकारी मिली कि उसके जमीन के बदले नौकरी दिया जा चुका है, तब से वह न्याय पाने के लिए घूम रही है और मजबूर होकर इसकी शिकायत की है। उन्होंने इस आशय की शिकायत एसईसीएल दीपका सहित कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (रा), कटघोरा थाना प्रभारी, दीपका मुख्य महाप्रबंधक सेे की है।

Spread the word