November 24, 2024

सरपंच ने उप सरपंच पर आर्थिक गड़बड़ी का लगाया आरोप

0 विधायक व कलेक्टर से की गई शिकायत
कोरबा।
ग्राम पंचायत रजगामार की सरपंच रामूला राठिया ने उप सरपंच जितेंद्र राठौर पर आर्थिक गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। पंचायत चुनाव की आचार संहिता के दौरान लाखों रुपये आहरित कर गबन करने व उस पैसे को चुनाव में खर्च करने का आरोप लगाते हुए विधायक व कलेक्टर से शिकायत की गई है।
आरोप है कि नई सरपंच बनने के बाद भी पुराने सरपंच के हस्ताक्षर से पैसा निकाला जाता रहा। ग्राम पंचायत रजगामार की सरपंच रमुला राठिया ने बताया कि 28 जनवरी 2020 को पंचायत चुनाव हुआ था, जिसमें मैं निर्वाचित होकर सरपंच बनी थी, लेकिन चुनाव के 1 दिन पहले 27 जनवरी को पंचायत चुनाव आचार संहिता के दरमियान रजगामार के उप सरपंच जितेंद्र राठौर ने पूर्व सरपंच व सचिव कौशल सोनवानी के डीएससी का गलत उपयोग कर 14वें वित्त के लाखों रुपये आहरित कर गबन कर लिया और कुछ पैसा अपने व पूर्व सरपंच के चुनाव में शासकीय रकम खर्च किया। इसी तरीके से मेरे चुनाव जीतने के बाद भी पुराने सरपंच बृज कुंवर राठिया के ही हस्ताक्षर युक्त डीएससी से 14वें वित्त की करीब 40 लाख रुपये के लगभग राशि उप सरपंच जितेंद्र राठौर ने आहरित कर गबन कर लिया। मैंने पूर्व में भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा को पत्र के माध्यम से इसकी शिकायत की थी, लेकिन आज पर्यंत उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। उप सरपंच जितेंद्र राठौर एवं उनके कुछ अन्य पंच जो अपने वार्ड का विकास तो कराते नहीं हैं और बिना विकास कराए कमीशनखोरी करना चाहते हैं। मैं बिना कार्य के किसी को भी भुगतान नहीं करती और न ही करने दूंगी कहने पर मुझे डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। मैंने क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर और कलेक्टर को शिकायत पत्र देते हुए जांच की मांग की है। कलेक्टर ने शिकायत पर जांच कराने का आश्वासन दिया है और अधिकारियों को निर्देश भी दिया है। सरपंच ने कहा है कि मेरे ऊपर जो झूठा आरोप लगाया गया है वह पूर्ण रूप से बेबुनियाद व गलत है। 15वें वित्त की राशि जो आहरित किया गया है वह कार्य का भुगतान में खर्च किया गया है किसी तरीके से गलत राशि भुगतान नहीं किया गया है। उप सरपंच जिन पंचों का सहारा लेकर झूठी शिकायत कर रहे हैं वे सभी पंच एसईसीएल मकानों के वार्डों से निर्वाचित हुए हैं। सरपंच ने कहा है कि यदि प्रशासन जांच कराती है तो मैं निश्चित तौर पर हर जांच के लिए तैयार हूं और मेरा पूरा सहयोग भी प्रशासन को रहेगा।

Spread the word