January 14, 2025

सीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग

0 वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गोरे लाल यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले
कोरबा (छुरीकला)।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कटघोरा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से क्षेत्र के कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ता गोरे लाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा के नेतृत्व में भेंट कर ग्राम, नगर व अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रंजना में भेंट मुलाकात के दौरान लोगों से रूबरू होकर शासन की योजनाओं के लाभ की जानकारी उपस्थित जनसमूहों से ली। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा अध्यक्ष गोरेलाल यादव के नेतृत्व में हीरालाल यादव, भुवन यादव, डॉ. पी.एल. यादव, जीवन यादव सांसद प्रतिनिधि के साथ ग्राम व क्षेत्र की समस्या एवं मांगों का आवेदन मुख्यमंत्री को सौपा गया। हीरालाल यादव कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने नगर पंचायत छुरीकला में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लिए बनाए गए शासकीय आवास को मो. जमाल खान द्वारा अवैध ढंग से किये गये कब्जा को मुक्त कराकर कृषि विस्तार अधिकारी को दिये जाने व विजय कबाड़ी द्वारा हाईस्कूल के समीप कब्जा कर बनाए गये भवन को तोड़ने को लेकर आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि शासकीय आवास को मुक्त कराने और कबाड़ी के कब्जा कर बनाए गये मकान को तोड़ने को लेकर एसडीएम, तहसीलदार और कलेक्टर को पार्षद और नगरवासी अनेक बार आवेदन दे चुके हैं, किंतु अधिकारियों ने शासकीय आवास को मुक्त कराने को लेकर आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया। हीरालाल यादव पार्षद को शासकीय जमीन पर कब्जा किये जाने की आरोप लगाकर एक षड्यंत्र कर पार्षद पद से हटा दिया गया, जिसके निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। इस मौके पर हीरालाल यादव ने बताया जिस शासकीय जमीन को कब्जा किये जाने का आरोप लगाया गया है, वह जमीन उसके जमीन से अलग और दूर है। गलत ढंग से जमीन का सीमांकन कर एक षड्यंत्र के साथ फंसा कर पार्षद पद से उन्हें हटाया गया है। फिर से जांच कर जमीन का सीमांकन किये जाने की मांग की गई है।

Spread the word