November 7, 2024

श्री राम दरबार की निकाली गई भव्य शोभायात्रा, जयघोष से गुंजायमान हुआ शहर

कोरबा। नवनिर्मित मनोकामना सिद्ध श्री राम हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड कोरबा में श्री राम दरबार विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 26 जनवरी को होगा। इससे पूर्व नगर के राम भक्तों ने मंगलवार को श्री राम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली। श्री सप्तदेव मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात करमा नर्तक दलों और बैंड-बाजा की धुन के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। श्री राम दरबार की जीवंत झांकी में राहुल विश्वकर्मा, आदर्श पांडेय, कु. कनक यादव, विशाल यादव ने राम-लक्ष्मण-जानकी और हनुमान का रूप धारण किया। झांकी श्रद्धा व आकर्षण का केन्द्र रही।

सप्तदेव मंदिर से प्रारंभ शोभायात्रा में बच्चे, युवा व महिला वर्ग झूमते-नाचते शामिल हुए। पुराना बस स्टैण्ड, अग्रसेन चौक, पावर हाऊस रोड होते हुए शोभायात्रा वापस पुराना बस स्टैंड में नवनिर्मित श्री राम हनुमान मंदिर पहुंचकर पूर्ण हुई। यहां श्री हनुमान का विशेष श्रृंगार किया गया था। शोभायात्रा के पश्चात यहां हर मंगलवार को किया जाने वाला संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ में सभी लोग शामिल हुए। हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत भोग-प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने पुण्य लाभ अर्जित किया। इससे पहले मंगलवार सुबह पुराना बस स्टैण्ड स्थित मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो नगर का भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचकर पूर्ण हुई। इस पूरे आयोजन में प्रमुख रूप से सत्या जायसवाल, राधेश्याम अग्रवाल शिव पासवान, राजू पांडेय, अशोक यादव, राजू यादव, शशि शर्मा, गौरी शंकर गुप्ता, संजय शर्मा, राजकुमार केसरवानी, नवीन अरोरा, विजय अरोरा, प्रमोद यादव, दिनेश सिंह, संतोष साहू, राजकुमार पटेल, राजा अरोरा, अंकित अरोरा, अनिल पांडेय, राजेश विश्वकर्मा, रामू यादव, नरेश जैन, राजकुमार दुबे, दीपक साहू, जिला ऑटो एवं मालवाहक संघ से आजम खान, गिरिजेश सिंह ठाकुर, लल्लू यादव नवरत्न वैष्णव, राम सजीवन, रमेश सोनी, लल्लू यादव, रंजीत सिंह, शिव पवन, मुस्लिम, दूज राम, मनोज, अजय थवाईत, संजय पांडेय, संतोष यादव, संतराम, सोमनाथ सहित नगर के अन्य धर्मप्रेमियों, महिला वर्ग का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हो रहा है। शोभायात्रा में विशेष सहयोग गोपाल मोदी, हितानंद अग्रवाल, राजा गुप्ता, मनोज शर्मा, अजय केडिया, महेश बेरीवाल, निरीक्षक विवेक शर्मा, छेदीलाल अग्रवाल, हिन्दू क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी व हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदान किया।
0 सैकड़ों दीये से जगमगाएगा बस स्टैंड
इस आयोजन से जुड़े सत्या जायसवाल ने बताया कि 26 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर पुराना बस स्टैण्ड में नवनिर्मित मंदिर में श्रीराम दरबार विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से की जाएगी। इस अवसर पर शाम को राम जानकी मंदिर से लेकर बस स्टैण्ड व हनुमान मंदिर परिसर को दीपों से सजाया जाएगा। नगरजनों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ 11 दीपक, बाती, तेल लेकर पहुंचें व आयोजन को भव्यता प्रदान करें।

Spread the word