April 13, 2025

एनएसएस इकाई कुदुरमाल के स्वयंसेवकों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

कोरबा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल के प्राचार्य आर.व्ही. डहरिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. कर्ष, अर्चना भारती, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सी.के. सोना एवं आबिदा चक्रवर्ती के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में जागरूक मतदाता समृद्ध भारत के तहत् राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवक पल्लवी, गुनगुन, तराना, शिवम, शंकर, पायल, मनीषा, शांति, रमा, पुष्पा, सुमित्रा, प्रभात, सूरज, ओंकार ने नवमतदाता के रूप मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मजबूत भारत के निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लिया। बुधवार को प्राथमिक शाला कुदुरमाल जाकर प्रधान पाठक दीवान, शिक्षक यादव, शिक्षिका डोंगरे सहित रसोइया के बीच शपथ ग्रहण कराया गया। इसके बाद गणतंत्र दिवस समारोह के लिए शाला परिसर की साफ-सफाई एवं रंगरोगन किया गया।

Spread the word