December 27, 2024

कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

आलोक तिवारी

कोरबा।बालको कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य रेवरेंड फादर जिफिंन वर्गिस ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं, डांस,स्लोगन प्रस्तुत किए। प्राचार्य रेवरेंड फादर जिफिंन वर्गिस ने छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थितके रहे।

Spread the word