December 26, 2024

बालको टाउनशिप विद्यालय में मनाया गणतंत्र दिवस

कोरबा। बालको टाउनशिप उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि यादव, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष राजकुमार यादव एवं सचिव रविंद्र यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र चंद्रा, सह सचिव मुनेश्वर पेगू, प्रबंधन समिति के सदस्य राम गोविंद बरेठ, मनेंद्र कुर्रे, सीमा डेहरिया, विमला मार्को एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलम सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए। विद्यालय में मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना किया गया। चंद्रमणि यादव ने छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया गया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी l छात्र – छात्राओं ने देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया l मिष्ठान्न वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया l

Spread the word