December 26, 2024

गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ने पशु चिकित्सालय एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल पाली में किया ध्वजारोहण


0 क्षेत्र सहित प्रदेश वासियों को दी गणतंत्र दिवस को बधाई

पाली। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में संविधान का महापर्व गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इस अवसर पर पाली क्षेत्र के सभी शासकीय व अशासकीय स्थानों पर 74 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया, इसी कड़ी में गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने पशु चिकित्सालय पाली एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल पाली में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और राष्ट्र ध्वज फहराकर सलामी दी, श्री मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला और बताया की समाज की स्थिति वर्तमान में बहुत सही नही है क्षेत्र में नाबालिक और स्कूली बच्चे नशा खोरी की ओर बढ़ रहे है और अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है, उन्होंने इन सबसे बचने पालकों को भी कहाँ की वे अपने बच्चों की सतत निगरानी करें साथ ही बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ें, श्री मिश्रा ने कहा की सभी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार से साथ देश सेवा और धर्म सेवा से भी जोड़ कर रखे ताकि बच्चे समाज के बेहतर नागरिक बन सके क्योंकि बच्चे की देश का भविष्य है, समाज को लेकर श्री मिश्रा की सोच को बच्चे और उनके पालकों सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से सुन रहे थे, निश्चित ही ऐसी सोच और सेवा भाव हर मनुष्य में आ जाए समाज अपनी दिशा से दिग्भ्रमित नहीं होगा, इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपं अध्यक्ष उमेश चंद्रा, पार्षद मुकेश अग्रवाल, एल्डरमैन सुरेश गुप्ता, पार्षद सोना ताम्रकार, अजय सैनी, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री तंवर, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य श्री नेगी सहित स्टाप,पालक एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the word