December 26, 2024

एनटीपीसी कोरबा में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा में देश का 74वां गणतंत्र दिवस, आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में राष्ट्र भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मानसरोवर स्टेडियम में मनाया गया। इस शुभ अवसर पर एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक पी एम जेना ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। तत्पश्चात अपने सम्बोधन में उन्होने भारत देश के संविधान के निर्माताओं को नमन किया एवं सभी से आग्रह किया कि वे संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं सम्मान अर्पित करते हुए संविधान में निर्देशित मौलिक कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा से निभाएँ। उन्होने एनटीपीसी द्वारा देश हित में किए जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान परियोजना में सरहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को मेरिटोरीयस अवार्ड एवं बी-ई अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी के साथ हिन्दी पखवाड़ा के दौरान हुए विभिन्न प्रतियोगिता के पुरुसकार, यूनिट लेवेल मेधा प्रतियोगिता पुरुसकार, आदि भी वितरित किए गए। इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं दर्शक गणों के ‘टग ऑफ वार’ भी कराया गया जिसमे कर्मचारियों सहित मैत्री महिला समिति के सदस्यों एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः बी आर राव, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा विकास भवन में ध्वजारोहण किया गया। समारोह में सभी महाप्रबंधक गण, कमांडेंट सीआईएसएफ़, विभागाध्यक्ष गण, मैत्री महिला समिति के पदाधिकारी गण, एनटीपीसी कोरबा के कर्मचारी, सीआईएसएफ़ कर्मचारी, आदि की उपस्थिति रही।

Spread the word